मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: पीड़िता का आरोप, तीन-तीन बार कराया था गर्भपात; नकली शादी भी की
20/06/2024 4:50 PM Total Views: 3292
डीबीआर नाम की चिटफंड कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम बताकर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। इसी मामले में एक पीड़िता ने कई अहम खुलासे किए हैं। पीड़िता ने बताया है कि कैसे अच्छी सैलरी और इंसेंटिव का लालच देकर उन्हें पहले कंपनी ज्वाइन करवाई और बाद में शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया।सारण की युवती ने आरोप लगाया है कि डीबीआर नाम की चिटफंड कंपनी में सैलरी 25 हजार रुपये बताई गई। रूम और मेस के लिए 20 हजार रुपये जमा करा लिया गया था। पहले तो कुछ दिनों के लिए इसके सेंटर पर भेजा गया। इसके बाद बखरी स्थित कंपनी में बुलाया गया।पहले तो करीब तीन माह तक सिर्फ फ्रॉड कॉल करने के बारे में सिखाया गया। तीन माह की सैलरी भी नहीं दी। वहां पांच सौ से अधिक युवक और युवतियां थे। इसके बाद 50-52 को इसमें जोड़ने के लिए कहा गया। इतने लोगों को जोड़ने पर सैलरी 50 हजार रुपये और अतरिक्त बोनस देने की बात थी।
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करेंलोगों को जोड़ने से इनकार किया तो मोबाइल में जितने कांटेक्ट थे, सभी को जोड़ने के लिए काल करवाने लगा। जब कोई नहीं आता था तो मारपीट भी की जाती थी। किसी तरह कंपनी में दिन रात एक कर 52-53 लोग को ज्वाइन कराया। तब कहा गया डीबीआर यूनिट में शेयर होल्डर हो गई हो।
Read Also This:
शादी क झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
इसके बाद शादी का झांसा देकर तिलक कुमार सिंह ने शारीरिक संबंध बनाया। तीन बार गर्भवती हो गई, तीनों बार गर्भपात कराया। उसने कहा, उसे सिर्फ शादी की आस दी जाती रही। बीते साल 19 मई को बखरी स्थित कंपनी में अहियापुर पुलिस की रेड हुई। उसे हाजीपुर के कार्यालय में ले जाया गया। वहां नकली शादी कराई गई। इसके बाद अपने रूम पर पत्नी के रूप में रखने लगा। उसका यौन शोषण करता रहा।
कंपनी के सीएमडी मनीष सिन्हा और तिलक हमेशा पिस्टल के साथ रूम पर आता था। मायके चलने के लिए कहने पर बहलाने फुसलाने के बाद छोड़ दिया जाता है। जब जिद की तो 26 दिसंबर 2023 को पटना ऑफिस बुलाया गया। वहां 10 बजे रात्रि तक रखा गया। सभी मारपीट करने के बाद मोबाइल से शादी की सभी तस्वीर और वीडियो डिलीट कर दिया।
‘200 रुपये देकर बोला कि जाओ अपने मायके…’
मोबाइल, सिम और मेमोरी को नष्ट कर दिया गया। सभी हथियार के साथ तीन कार से सुबह के तीन बजे बैरिया बस स्टैंड छोड़ दिया। 200 रुपये देते हुए बोला कि जाओ अपने मायके, कही शिकायत की तो आगे कुछ बताने की जरूरत नहीं है। भाई समेत तुम्हारे परिवार के सभी लोगों को लापता कर दिया जाएगा। धमकी देते हुए सभी वहां से चले गए।
Read Our Category News Story
हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें : क्लिक करें
पीड़िता के अनुसार इस कंपनी की आड़ में बेरोजगार युवक-युवतियों को फंसाया जाता है। ब्लैकमेलिंग और मारपीट के साथ युवतियों का यौन शोषण होता है। उससे देह व्यापार भी कराया जाता है। कंपनियों के गुंडों द्वारा अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। यह पटना के बख्तियारपुर में छुपा कर रखता है।